दिल्ली :- चक्रवात और भीषण गर्मी से जनहानि रोकने पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली। बता दें कि कहर बरपाती गर्मी के बीच लू जान की दुश्मन बनी हुई है और पिछले 36 घंटों में इससे 45 और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह लू से मरने वालों की कुल संख्या अब 87 हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी ओडिशा में लू से 19 और लोगों की मौत हो गई, एक ही दिन में यूपी में 16 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहार में पांच, राजस्थान में चार और पंजाब में एक व्यक्ति की जान चली गई।
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम @narendramodi भी आराम कर सकते थे नतीजों का इंतज़ार कर सकते थे लेकिन पीएम मोदी आज दिनभर मीटिंग कर रहे है चक्रवात के बाद के हालात पर, लू के प्रकोप समेत और मोदी सरकार 3 के 100 दिन एजेंडे पर।
इसी वजह से पीएम मोदी पर लोगो का भरोसा बढ़ता जा रहा है। pic.twitter.com/X3zVFAKrGn— Amit Kumar (@amitk_journo) June 2, 2024

ओडिशा में दो दिनों में 19 मौतें हुईं। विशेषज्ञों ने मौतों लिए अत्यधिक उच्च तापमान को जिम्मेदार ठहराया है। झारसुगुड़ा में मरने वाले नौ लोगों में से सात ट्रक चालक थे, जो खनिजों को लेकर शहर से गुजर रहे थे। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मरने वाले 16 लोगों में से 11 मतदान कर्मी थे। राजस्थान में इस गर्मी में हीटस्ट्रोक से नौ मौतें हुई हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मध्य प्रदेश में दो दिन पहले 15 जून तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केरल और पूर्वोत्तर में मॉनसून का एक साथ आना काफी दुर्लभ है और इससे पहले 2017, 1997, 1995 और 1991 में ऐसा हुआ था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




