बीजापुर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा विजय कुमार होता ने उप जेल बीजापुर का औचक निरीक्षण कर जेल में बंदियों के बैरक का भ्रमण किया। बंदियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाएं भोजन, चिकित्सा,विधिक सेवा सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
जेल परिसर में बंदियों के लिए बने भोजन कक्ष, राशन गोदाम एवं राशन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जेल की विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत हुए। रिक्त पदों की जानकारी ली इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर ताजुद्दीन आसिफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा अपूर्वा दागी, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित थे। उक्त जानकारी जेल प्रभारी अश्वनी कुमार शुक्ला सहायक जेल अधीक्षक बीजापुर द्वारा दी गई है।
About The Author






