बुध मार्गी 2024 :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि व ज्ञान का कारक माना जाता है. मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 25 अप्रैल 2024 को शाम 05.49 बजे मीन राशि में मार्गी होंगे. बुध के मार्गी होने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. बुध मार्गी होने से किसी राशि के व्यक्ति को नौकरी में तरक्की मिलेगी तो किसी को प्रमोशन. हालांकि इस बीच कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने की आशंका है.
वृषभ राशि :- कार्यक्षेत्र में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो यह समय अनुकूल है. आपको अपने करियर में प्रगति मिलेगी, संतुष्टि भी. नौकरी के लिए विदेश से भी शानदार अवसर मिल सकते हैं. यह समय आपके लिए बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली है. करियर में सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको आपके कार्यस्थल में जो भी काम सौंपा जाएगा, आप उससे संतुष्ट रहेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, काम को समय पर और बिना किसी त्रुटि के पूरा कर पाएंगे.
कन्या राशि :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र और बुध के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के लोगों को फायदा हो सकता है. हर काम में आपका भाग्य आपका साथ देगा, जिससे आपको जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इसके अलावा आपकी कुंडली में धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि :- सिंगल लोगों के लिए जल्द ही शादी का रिश्ता आ सकता है. शादीशुदा लोग अपने पार्टनर के साथ 4 से 5 दिन के लिए विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. नौकरी कर रहे लोगों की सैलरी बढ़ सकती है.
धनु राशि :- लंबे समय से अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो अगले महीने तक आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है. नई नौकरी में आपको सैलरी तो ज्यादा मिलेगी ही. इसी के साथ आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी. जिन लोगों का अपना खुद का कारोबार है, उन्हें जल्द ही अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है.
About The Author






