धमतरी :- ओडिशा के रायघर में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के तीन लोगों की मौत, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 ग्रामीण सभी धमतरी निवासी एक ऑटो में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ओडिशा के नबरंगपुर जिले के रायघर थाना इलाके के धदरापारा गांव के जोड़ेगा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं.
About The Author






