रायपुर :- राजधानी रायपुर के लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में गटर साफ करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई है. अब अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने बिना सुरक्षा व्यवस्था के दो युवकों को गटर साफ करने क्यों भेजा, जिससे दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रस्सी से युवक को गटर से निकालते देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कर्मचारियों को गटर से निकालने के बाद सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ही युवक बेसुध थे. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नाम 30 वर्षीय नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल, खुटादरहा जांजगीर का रहने वाला था.
वहीं इस मामले की सूचना के बाद मौके पर कवरेज करने गए पत्रकारों से रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि मारपीट पर उतर आए. इस दौरान कुछ महिला कर्मचारियों ने पत्रकारों के हाथ से उनका मोबाइल फोन और कैमरा भी छीन लिया.
वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि अशोका बिरयानी होटल के 2 कर्मचारियों की गटर साफ करने के दौरान मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट कर्मचारियों की ओर से पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में एडिशनल एसपी ने कहा कि पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई है और उनके कैमरे को तोड़ दिया गया है. इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और CCTV भी चेक किया जा रहा है. इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
About The Author






