रायपुर :- छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की टीम, एंटी क्राइम और एंटी साईबर यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में खमरतराई जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। यह मामला खमरतरई थाना क्षेत्र का है।दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति अपने चारपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर खमतराई की तरफ जा रहा है। टीम ने भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास बस स्टैण्ड में आरोपी को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान उसके पास से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।
पंजाब का रहने वाला है आरोपी :- पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेन्दर पाल सिंह, पिता सरदार पाल सिंह (45), पंजाब का रहने वाला बताया। उसने बताया कि, वह पंजाब से अंग्रेजी शराब लेकर छत्तीसगढ़ आया हुआ है। उसने दुर्ग के अम्लेश्वर स्थित एक दुकान में शराब बेचा है। इस पर रायपुर पुलिस की टीम ने अम्लेश्वर पुलिस की टीम की मदद से दुकान में रेड मारी और संचालक के कब्जे से 22 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया।
पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल :- इस तरह आरोपी के पास से 32 पेटी अंग्रेजी शराब और परिवहन में उपयोग किया गया कार भी जप्त किया गया। बताया जा रहा है कि, आरोपी पहले भी इसी मामले में जेल जा चुका है।
About The Author






