जांजगीर नवागढ़। छत्तीसगढ़ की काशी खरौद के शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय में एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के सलाहकार गोविन्दा देवांगन के नेतृत्व में एवं उनके सहपाठी प्रकाश, सूर्यकांत के द्वारा छत्तीसगढ़ी अनुरोध अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रिंसिपल डॉ. गुलाब चंद्र भारद्वाज को ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ी विषय के रूप में संचालित करने के लिए आग्रह किया गया।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति लागू हो गया है। इसके तहत स्थानीय भाषा एवं मातृभाषा को एक विषय के रूप में पढ़ने की बात कही गई है।
यहां के प्रिंसिपल डॉ. भारद्वाज एवं प्रोफेसर गजानंद भतपरे द्वारा कहा गया है,कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए हम सकारात्मक है और मातृभाषा को महत्व देना बहुत जरूरी है। विषय के रूप में शुरू करने के लिए हम विश्वविद्यालय को पत्र भेजेंगे। यहां के प्रो. गायत्री गोयल डॉ. चंद्रभान खूंटे भी अपनी मातृभाषा को मान सम्मान देते हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में जाकर छत्तीसगढ़ी विषय को शामिल कर पढ़ने की मांग किया जा रहा है। अब तक पं. रविशंकर शुक्ल, कुशाभाऊ ,सुंदरलाल शर्मा, सी वी रमन विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम संचालित है।
About The Author






