
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में विगत 50 वर्षों से प्रतिवर्ष 14 अप्रेल को राजधानी रायपुर में भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती डॉ आंबेडकर चौक कलेक्टोरेट के सामने धूमधाम से मनाई जाती है जिसमें रायपुर शहर एवं आस-पास के गांव से हजारों की संख्या में अम्बेडकर अनुयाई रैली प्रभात फेरी लेकर शामिल होते हैं। इस वर्ष भी समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मा.विष्णुदेव साय जी होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि मा. विजय शर्मा (उपमुख्यमंत्री) मा.अरुण साव (उपमुख्यमंत्री), छ.ग. शासन के मंत्री द्वय मा. बृजमोहन अग्रवाल, मा. रामविचार नेताम, मा.ओ.पी. चौधरी, मा. दयाल दास बघेल, विधायक द्वय मा.राजेश मुणत, मा. मोतीलाल साहू, मा. पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक मा. विकास उपाध्याय, महापौर ऐजाज़ ढेबर तथा अतिथि के रूप मे आयु.बी.एस. जागृत, आयु. प्रकाश रामटेके, एड. फैसल रिजवी, आयु दिलीप वासनिकर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समारोह समिति के अध्यक्ष शशांक ढाबरे करेंगे। जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:-
क्रिकेट प्रतियोगिता : 28 मार्च से 11 अप्रेल (अम्बेडकर क्रिकेट प्रीमियर लीग) जिसमें रायपुर शहर युवाओं की टीम एवं 40 प्लस महिला तथा पुरुष टीम भाग लेंगे
बैडमिंटन प्रतियोगिता 06 अप्रेल से 08 अप्रेल तक जिसमे युवा, महिला, पुरुष के एकल एवं युगल मैच
खारुन रेल विहार फफडीह में होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम : 9 अप्रैल को बच्चों हेतु ड्राइंग, वादविवाद, गायन डांस के सांस्कृतिक कार्यक्रम गुढीयारी में होंगे।
धम्म देशना : 10 अप्रैल को धम्मचारि नागरत्न द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशो की धम्म देशना बुद्ध
विहार डब्लू आर एस कालोनी में होगा।
11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर फुले अम्बेडकर विचार धारा की विचार संगोष्ठी होगी जिसमे अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।