ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी दिनों से भारत में हैं. जिसके बाद अब वो अपनी बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ 31 मार्च को विदेश रवाना हो गई हैं. एक्ट्रेस सुबह बेटी मालती को सीने से चिपकाए मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. साथ दिखे पति निक जोनस ने इशारों में सभी से शोर ना करने का इशारा किया, ताकि उनकी बिटिया नींद से ना जाग जाए.
बता दें कि प्रियंका, निक और मालती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने इस बार इंडिया में कई सारे इवेंट्स में बेटी और पति हिस्सा लिया है. उन्होंने दिल्ली में होली भी मनाई. बहन मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुईं.
खबर मिली है कि कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर भी प्रियंका चोपड़ा की बात चल रही है और इसी सिलसिले में वो काफी समय तक इंडिया में रुकी थीं. अब प्रियंका अपने घर रवाना हो गई हैं. वो परिवार के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को रविवार तड़के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो बेटी मालती को गोद में लिए नजर आईं. उनके साथ पति निक जोनस भी थे. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर होली के जश्न की झलकियां भी शेयर कीं. पूल के किनारे पूरे परिवार ने जमकर होली खेली. मन्नारा भी ढोल की थाप पर खूब नाचीं.
About The Author






