दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने ‘बॉर्डर’, ‘हलचल’ और ‘ताल’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में काम करने के बाद भी अक्षय खन्ना वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो वो चाहते थे. उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
पिता की फिल्म से किया डेब्यू
बता दें कि सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना के लिए कदम रखना बहुत आसान रहा, लेकिन उन्होंने अपने लगभग 20 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. अक्षय ने 1997 में आई अपने पिता विनोद खन्ना की फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
इसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उस मूवी में अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से अक्षय ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और उन्हें काफी तारीफे भी मिलीं.
About The Author






