बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड के चखना सेंटर में बीती रात मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. जहां एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि पुराना बस स्टैंड इलाके में चखना दुकान है. जहां पर दुकान संचालक ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता पालकर रखा है और ग्राहक कम पैसा देता है या बहस करता है तो वह अपना कुत्ता उनके ऊपर छोड़ देता है. मंगलवार शाम को भी ऐसी घटना हुई, जिसमें 2 युवक कुत्ते के काटने से घायल हो गए. वहीं घटना की जानकारी होने पर युवकों के दोस्त दुकान पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी. घटना में दुकान में बैठे युवक को चोट आई है. उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है.
About The Author






