बॉलीवुड एक्टर और रियल हीरो सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सोनू सूद अपनी इस फिल्म में काफी खौफनाक रोल में दिखाई देने वाले हैं. 15 मार्च को एक्टर ने फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था. जिसके बाद आज यानी 16 मार्च को फिल्म फतेह का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
40 नहीं 50 लोगें को उतारा मौत के घाट
एक्टर सोनू सूद की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह का ये 1.40 मिनट का टीजर बेहद खौफनाक है. इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है, फतेह तुमनें 40… इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद बोलते हैं… 40 नहीं 50 …’ इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को गोली मारते दिख रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सोनू ने बताया है कि फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.
फतेह के सेट से आईं कई तस्वीरें
बता दें कि सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के सेट से फोटोज को शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा था ‘फतेह मेरे लिए स्पेशल और निजी फिल्म रही है. यह उन युथ को श्रद्धांजलि है जो कई तरह से साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं…तैयार हो जाइए.
फिल्म फतेह में सोनू सूद के साथ लीड रोल में जैकलिन फर्नांडीस दिखाई देने वाली हैं. साइबर क्राइम की रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है. सोनू सूद के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा था, ‘आपकी फिल्म के लिए हम एक्साइटेड हैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिज के साथ ही शिवज्योति राजपूत, विजय राज के साथ ही अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
About The Author






