वैसे तो बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिनकी एक्टिंग और लुक की दुनिया दीवानी है पर आज हम बात करने जा रहे हैं उन सिलेब्स की जो बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाने में कामयाब हुए और आज दुनिया इनकी दीवानी है।

अमिताभ बच्चन – महानायक अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है, बिग बी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए अपने शुरुआती दिनों में काफ संघर्ष किया था। अपनी कड़ी मेहनत और दमदार अभिनय के दम पर अमिताभ बच्चन आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।

शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आज जो नाम और शोहरत हासिल की है उसका श्रेय खुद उनको ही जाता है। टीवी से बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का सफर शाहरुख के लिए आसान नहीं था अपने शु्रुआती दिनों में शाहरुख ने भी काफी स्ट्रगल देखा है।

अक्षय कुमार – बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शुमार हैं अक्षय ने भी इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और आज वो बॉलीवुड के सबसे बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी – छोटी कद-काठी वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया की नाम कमाने के लिए चेहरा जरूरी नहीं अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप भी लोगों के दिलों में जगह बना सकते हैं। नवाजुद्दीन आउटसाइडर होने के बावजूद आज बॉलीवुड का बड़ा चेहरा बन चुके हैं।

कंगना रनौत – हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली कंगना ने भी काफी स्ट्रगल किया मगर उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनका नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर है।

प्रियंका चोपड़ा – प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने शुरुआती दिनों में सफलता के लिए काफी पापड़ बेले हैं, लेकिन ये उनकी मेहनत ही है कि वो आज ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड मूवीज में भी काम कर रहीं हैं, प्रियंका चोपड़ा भी आउटसाइडर हैं।
About The Author






