Shocking Viral News :- सोशल मीडिया पर एकाएक कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जो हर किसी के होश उड़ा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया जो हंसाने के साथ-साथ चौंका भी रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स अस्पताल में गया हुआ है और मुर्दाघर में बैठा हुआ है. एकाएक उसे ऐसा कुछ दिख जाता है जिससे वो होश खो बैठता है और वहां से भागने की तरीके ढूंढने लगता है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो वाकई में हंसा-हंसाकर रुला देगा.
अचानक उठा मुर्दा :-
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अस्पताल में कुर्सी पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में एक फाइल भी नजर आ रही है. थोड़ी ही देर में अस्पताल का एक कर्मचारी स्ट्रेचर लेकर पहुंचता है. स्ट्रेचर पर एक मुर्दा लेटा हुआ. कर्मचारी उसे पूरी तरह से ढक कर मौके से चला जाता है. दूसरी ओर शख्स कुर्सी पर बैठकर सारा नजारा देख रहा होता है. उसे कुछ गड़बड़ महसूस होती है शख्स खुद को कंफर्ट नहीं पाता है. अचानक वो देखता है कि मुर्दे का शरीर हिलता है. उसे देखकर कुर्सी पर बैठा शख्स बुरी तरह घबरा जाता है. कुछ ही देर में मुर्दा पूरा उठकर बैठ जाता है और शख्स की हालत खराब हो जाती है.
Instagram पर देखिए वीडियो को-
https://www.instagram.com/reel/C1_xwSjhEVd/?utm_source=ig_web_copy_link
About The Author






