आपने अभी तक बारातियों को बारात दूल्हें के आगे नाचते हुए और पटाखों की आतिशबाजी करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी अपने सूट बूट पहनकर बारतियों को सड़क पर झाडू लगाकर कचरा साफ करते हुए देखा है. जी हां, ऐसा ही नजारा सूरत में देखने को मिला. जहां बारातियों ने नाचने और पटाखों की आतिशबाजी के बाद सड़क पर फैले कचरे को हाथ में झाडू लेकर सफा किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. बता दें कि सूरत स्वच्छता के मामले में देशभर में नंबर वन पर है. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है. लोग सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने से बच रहे हैं. मनपा भी सख्ती अपनाते हुए सड़कों पर गंदगी फैलानों वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सूरत के कतारगाम इलाके में बारातियों ने दूल्हे की बग्गी के सामने पटाखे फोड़े और फिर कानून का पालन करने के लिए सूट-बूट पहनकर हाथों में झाडू लेकर सड़क पर फैले कचरे की सफाई की. यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शहर भर में यह चर्चा का विषय बन गया है.
सूरत के मेयर ने की तारीफ :-
सूरत के मेयर दक्षेश मावाणी ने बारातियों द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी नागरिक अपने दायित्व को समझते हुए स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो सूरत स्वच्छता में हमेशा नंबर वन बना रहेगा. बारातियों द्वारा आतिषबाजी के बाद अपने शहर को स्वच्छ रखने के प्रति उनकी कटिबद्धता काबिले तारीफ है. मैं सभी बारातियों की सराहना करता हूं.
About The Author






