सुकमा :- जगरगुंडा थाना क्षेत्र से अगवा किए गए 4 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. इनमें से एक ने अपने परिजनों को फोन पर बात कर जानकारी भी दी. उसने अपने पिता से की बात कर कहा कि मैं सुरक्षित हूं, आ रहा हूं. बता दें कि बीते 11 जनवरी को नक्सली गांव से 4 लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए थे. इनमें से तीन मजदूर थे और एक ठेकेदार था. नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए थे. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नल जल मिशन योजना पर काम करा रहा था. जिस गांव से चारों को अगवा किया गया है ये गांव जगरगुंडा थानाक्षेत्र के सिंगराम का है. यह इलाका घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यह बीजापुर और सुकमा का सरहदी इलाका है. सुकमा में नक्सली लगातार सक्रिय हैं. बीते 30 जनवरी को भी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया था. इस गोलीबारी में 3 जवान शहीद हुए थे. वहीं 14 जवान घायल थे. घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. दरअसल, 30 जनवरी को कोबरा और एसटीएफ ने नक्सलियों के कोर इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान जवानों की दस्तक होते ही नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी.
About The Author






