जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर के टांगरगांव में आयोजित अंशकालीन सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अभिनंदन सम्मान समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में घोषणाएं की गई। जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित तीर्थस्थल तुर्रीघाट के सौंदर्यकरण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की गई। कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की गई। कांसाबेल स्थित मुक्ति धाम के सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की गई। ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने बहुत आत्मीय स्वागत किया है। ये अभिनंदन वास्तव में आप सभी का है। आप सभी ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, जिसके कारण सरकार बनी है। आप सब अभिनंदन के असली हकदार है। मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी से वादा करता हूँ कि जो भी वादा हमने किया है। वो सारे वादे पूरे करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने हमें आश्वस्त किया था, आपने वह करके भी दिखा दिया, आपने हमारी सरकार बना दी। आपकी समस्या से हम अवगत हैं। हम आप सभी के बीच से ही हैं। प्रदेश में जब 15 साल हमारी सरकार रही, तब इसकी शुरुआत हुई थी, हम आपकी मांगों पर मिलकर बात करेंगे, आपके हित में निर्णय लेंगे। मैं आप सभी के थोड़ा वक्त मांगता हूं। आपकी मांगें पूरी होंगी। मोदी की गारंटी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
About The Author






