रायपुर :- छत्तीसगढ़ में बजट सत्र में आज स्कूल शिक्षा विभाग में गड़बड़ा का मुद्दा उठा। सदन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल में खरीदी में गड़बड़ी के मामले में 4 जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की। अनियमित खरीदी के आरोप पर 4 DEO को सरकार ने निलंबित करने का आदेश दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने सूरजपुर, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर जिला के शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में निलंबित करने की घोषणा की सवालकर्ता धरमलाल कौशिक यह जानना चाहता हूं कि यह जो खरीदी की गई है। उसमें भंडार क्रय नियम का पालन नहीं हुआ। बिना टेंडर के खरीदी की गई है। लगभग 50 करोड़ की खरीदी की गई है। नियम का उल्लंघन हुआ है तो क्या उसकी जांच कराएंगे।
कौशिक- सभी नियमों को ताक पर रखकर खरीदी की गई। कोविड काल एक बहाना है।इसिलए मैं आग्रह करना चाहता हूं बड़ी रकम है। इसकी जांच होनी चाहिए।
मंत्री अग्रवाल- इसकी जांच हो चुकी है। जांच में पाया गया है कि नियमों का पालन नहीं किया गया। इसी वजह से एक को सस्पेंड किया गया है। बचे हुए 4 जिलों के जिला शिक्षाअधिकारी को निलंबित करने की घोषणा करता हूं।
About The Author






