Paytm :- Paytm शेयर में 20% का लोअर सर्किट लग चुका है. गुरुवार को बाजार खुलते ही यह स्टॉक लोकर सर्किट के साथ खुला. RBI ने Paytm Payments Bank पर 29 फरवरी से डिपॉजिट्स और क्रेडिट को लेकर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने निगेटिव कमेंट्री दी है. बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बुधवार को तगड़ा झटका लगा है. आरबीआई ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा. Paytm Payment Bank में नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाए जाने के साथ ही, आरबीआई (RBI) ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें कि आरबीआई की कार्रवाई से पहले पेटीएम के शेयर का भाव 761.20 पैसे पर था. लेकिन गुरूवार को मार्केट शुरू होते ही इसमें लोवर सर्किट लगा और रेट 609 रुपर पर पहुंच गया. यानी सीधे-सीधे शेयर धारकों को 152.20 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से नुकसान हुआ.
About The Author






