रायपुर। बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने अंबिकापुर में एक पूर्व मंत्री के निवास के अलावा भिलाई के एक नामचीन बिल्डर्स के यहां दबिश दी है। पड़ताल अभी जारी है। टीम में छत्तीसगढ व मध्यप्रदेश के विभागीय अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रात से अधिकारियों ने र्मोचेबंदी शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। आयकर विभाग की टीम में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। आयकर की टीम घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इधर, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर,दुर्ग,भिलाई,राजनांदगांव व कोरबा के बड़े कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है।
About The Author






