बिलासपुर/रायपुर. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 1344 राम भक्तों की आस्था के साथ रेलवे ने खिलवाड़ किया है. खिलवाड़ ऐसे कि अब गोंदिया से चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन रेलवे ने रद्द कर दी है. ये ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से अयोध्या के लिए चलने वाली थी.
ट्रेन रद्द क्यों की गई है इसकी जानकारी रेलवे अधिकारी अभी नहीं दे रहे है और इसका ठिकरा आईआरसीटीसी पर फोड़ रहे है. लेकिन रेलवे का ये फैसला उन राम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है जिन्होंने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के सपने सजोए थे. हालांकि सूत्रों का दावा है कि अब 4 फरवरी को ये ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
About The Author






