छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को जान से मारने की धमकी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह जानकारी देवेंद्र को इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली है। भिलाई के रहने वाले एक युवक ने देवेंद्र को जानकारी दी कि उन्हें कोई मारने की सुपारी दे रहा है। जिसका एक वॉइस नोट भी देवेंद्र यादव को मैसेज किया गया है।
जानें पूरा मामला
बता दे कि विधायक देवेंद्र यादव के मीडिया प्रभारी देवेश पाणिग्रही ने दुर्ग एसपी से मामले की शिकायत करते हुए यह बताया कि देवेंद्र यादव के इंस्टाग्राम पर अंकित नाम के व्यक्ति ने एक वॉइस नोट मैसेज किया है। जिसमें उसने बताया कि भिलाई पावर हाउस के पास शुभम नाम के व्यक्ति के द्वारा उसे 500 रुपए दिए और कुछ पुलिस वालों को शराब की बोतले दी। उस बीच उसने कहा की मुझसे 2 लाख रुपए ले जाओ और देवेंद्र यादव की हत्या कर दो। शुभम के द्वारा देवेंद्र यादव की फोटो दिखाते हुए हत्या करने की बात कही है। यह सब बात अंकित के द्वारा देवेंद्र यादव को इंस्टाग्राम पर वॉइस नोट भेजते हुए जानकारी दी है।
यह सभी दस्तावेज और वॉइस रिकॉर्डिंग को देवेंद्र के मीडिया प्रभारी देवेश पाणिग्रही ने शिकायत के साथ एसपी कार्यालय में दे दिए हैं। इसके साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा वीडियो के मामले में भी जुर्म दर्ज कराया गया है।
क्या है वायरल वीडियो मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के नाम से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया गया था। इस पूरे मामले को लेकर पहले भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही पूरे वीडियो की फोरेंसिक रोपोर्ट भी आ चुकी है। इस मामले पर एक बार फिर से एफआईआर को लेकर आवेदन दिया गया है।
About The Author






