जशपुर. पत्थलगांव में हाथियों के दो अलग-अलग दल के उत्पात से बालाझर में अघन साय नामक एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं पेमला गांव में भी घर और फसल को हाथियों के दल ने क्षतिग्रस्त किया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
बालाझर और पेमला गांव में वन विभाग का अमला लगातार हाथियों की निगरानी तो कर रहा है, लेकिन हाथी बार-बार रिहायशी इलाके में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने आज पेमला गांव में एक किसान का घर क्षतिग्रस्त किया दिया. इस दौरान दो लोग बाल-बाल बच गए.
वहीं हाथियों के आतंक को लेकर पत्थलगांव वन अधिकारी का कहना है कि, पड़ोसी सरगुजा जिले से बालाझर गांव में हाथी पहुंच कर उत्पात मचा रहे हैं.
About The Author






