महासमुंद। जिले के एक एनजीओ पर महिलाओं ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि एनजीओ जीव संस्कार जन जाग्रति बसना की ओर से महिला समूह का गठन करने के बाद काम देने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. अब पीड़ित महिलाओं ने मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में की है.

अपने आप को धोखाधड़ी की शिकार मानने वाली महिलाओं ने बताया कि, पिछले एक साल से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रत्येक महिला को पांच-पांच गांव में दो-दो समूह गठन करने की जिम्मेदारी दी गई थी. एनजीओ की ओर से समूह को अगरबत्ती, चाय पत्ती, निरमा बनाने का काम देने का भरोसा दिलाया गया और समूह के प्रत्येक सदस्यों से 650 रुपये लिया गया. एनजीओ के झांसे में आकर 800 सदस्य बनाए और प्रत्येक महिलाओं से 650 रुपये लिया गया. इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम का कहना है कि महिलाओं की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में धोखाधड़ी होना पाया जाता है, तो संबंधित एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
About The Author






