एक्ट्रेस खुशी कपूर को पपराजी ने जिम के बाहर कुछ इस लुक-बुक में स्पॉट किया। इस दौरान जैसे ही वो जिम से बाहर निकलीं तो पपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कुछ इस अंदाज में स्पॉट किया, यहां देखें फोटोज।

इन तस्वीरों में खुशी कपूर जिम से बाहर आती नजर आ रहीं हैं, जहां पपराजी उनका पहले से ही इंतजार कर रहे थे।

बात करें अगर खुशी कपूर के लुक की तो वो ग्रे लोअर, जिपर और ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा में बेहद प्यारी लग रही थीं।

विदाउट मेकअप खुशी कपूर ने इस दौरान अपने बालों को एक पोनीटेल में बांधा था।

खुशी कपूर ने अपने इस वर्कआउट लुक को ब्लैक स्लीपर्स के साथ एक्सेसराइज किया।

फोटोज में खुशी कपूर अपनी पतली कमर को जमकर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि, खुशी कपूर हाल ही में फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आईं थीं।
About The Author






