रायपुर। शहर में स्पीड गाड़ियों पर नियंत्रण लाने के लिए नगर निगम और पुलिस यातायात विभाग ने रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वालों के लिए टायर किलर (Tyre Killer) लगाने की पहल की गई. यह पहल कारगर भी साबित हो रही है. दो दिनों में रॉन्ग साइड में चलने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टायर फट गए हैं. रायपुर में दो जगहों पर टायर किलर लगाए गए थे लेकिन दुर्घटना की आशंका के चलते एक जगह से उसे हटा दिया गया है.
About The Author






