रायपुर। छत्तीसगढ़ के पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल पं रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव किया है। लगातार छात्रों की मांग को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथी में बदलाव किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब स्टूडेंट 13 जनवरी तक आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले आखिरी तारीख 5 जनवरी थी। भाजपा नेता उमेश घोरमोड़े ने बताया कि स्टूडेंट्स लगातार इसकी मांग कर रहे थे। हमने तारीख में बदलाव करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की थी। युनिवर्सिटी द्वारा लिए गए इस फैसले से स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।
About The Author






