रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में आज मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. सीएम के साथ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए. Read
बता दें कि, सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में 2023 की प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वालों का अलंकरण हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि, अच्छे और बुरे का चयन अच्छी शिक्षा से किया जा सकता है. विद्याभारती के विद्यार्थी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. शिक्षा सनातन मूल्यों और देश को बचाए रखने का एकमात्र उपाय है. आपसी संघर्षों में उलझी दुनिया बार-बार हमें देखता है. हम विश्व शांति और वासुदेव कुटूमबकम की बातें करते हैं. हमारे यहां ज्ञान की तुलना प्रकाश से की गई है. आज का दौर तकनीक का है, हमें सभी तकनीक सीखना होगा और पारंगत होना पड़ेगा.
About The Author






