कृति सेनन को पपराजी ने हाल ही में अपनी छोटी बहन नुपूर सेनन के साथ न्यू ईयर वेकेशन के लिए जाते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान सेनन सिस्टर्स की बॉन्डिंग देखने लायक थी, तो आइए आपको दिखाते हैं ये तस्वीरें।

इन फोटोज में कृति सेनन और नुपूर सेनन अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट में एंट्री करती नजर आ रहीं हैं, जहां पपराजी उनका पहले से ही इंतजार कर रहे थे।

बात करें अगर सेनन सिस्टर्स के लुक की तो इस दौरान कृति सेनन ऑल ब्लैक कैजुअल लुक में नजर आईं, वहीं नुपूर फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट मिनी ड्रेस और पिंक ब्लेजर में बेहद गॉर्जियस लग रहीं थीं।

इस दौरान एयरपोर्ट पर कृति सेनन और नुपूर सेनन ने पपराजी कई पोज दिए।

सोशल मीडिया पर सेनन सिस्टर्स की ये क्यूट तस्वीरें काफी वायरल हो रहा है, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

सेनन सिस्टर्स की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – सो स्वीट, फेवरेट और हार्ट इमोजी के साथ ही फायर इमोजी भी शेयर करते नजर आ रहे हैं।

आपको सेनन सिस्टर्स का ये लुक कैसा लगा।
About The Author






