रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। यहां अलग अलग इलाकों से 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, दुर्ग से 4, रायपुर से 1 मरीज मिले है। आज मिले 5 मरीज के बाद छत्तीसगढ़ के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं सभी संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल को एम्स में भेजे गए है। स्वास्थय विभाग की बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कुल 2,196 सैपलों की जांच की गई थी। इसमें पांच मरीज संक्रमित पाए गए। इसमें दुर्ग में चार और रायपुर से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्ख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
आज 05 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg pic.twitter.com/drBJdkXWve
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 26, 2023
About The Author






