रायपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना (Assembly Constituency Development Plan) (विधायक निधि) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के शेष बजट की एक तिहाई राशि 118 करोड़ 80 लाख रूपए छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के लिए संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा आज जिलों को आवंटित कर दी गई है. राज्य के सभी जिला कलेक्टरों (District Collector) को इस राशि का उपयोग प्रतिमाह समानुपातिक व्यय की सीमा के अधीन मार्च 2024 तक किए जाने के निर्देश दिए गए है। योजना के तहत आकस्मिक व्यय की राशि पूर्व के बजट आवंटन में जारी की जा चुकी है. उक्त आवंटित राशि में आकस्मिक व्यय की राशि शामिल नहीं है. उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत बजट की दो तिहाई राशि का आबंटन मई 2023 में ही जिलों को किया जा चुका है.
जानिए किस विधानसभा क्षेत्र को मिली कितनी मिली रकम :-
- आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा पत्र के अनुसार कोरिया, सरगुजा, जशपुर, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, बस्तर जिले को पृथक-पृथक रूप से 3 करोड़ 96 लाख रूपए.
- दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर को पृथक-पृथक रूपए से 1 करोड़ 32 लाख रूपए.
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 1 करोड़ 58 लाख 40 हजार रूपए.
- कोण्डागांव, कबीरधाम और गरियाबंद को पृथक-पृथक रूप से 2 करोड़ 64 लाख रूपए.
- दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा जिले को पृथक-पृथक रूप से 7 करोड़ 92 लाख रूपए.
- कोरबा, महासमुंद, बलौदाबाजार को पृथक-पृथक रूप से 5 करोड़ 28 लाख रूपए.
- सूरजपुर और बलरामपुर जिले को को पृथक-पृथक रूप से 3 करोड़ 30 लाख रूपए.
- रायगढ़ जिले को 6 करोड़ 60 लाख रूपए.
- बिलासपुर जिले को 7 करोड़ 12 लाख 80 हजार रूपए.
- मुंगेली जिले को 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार रूपए और राजधानी रायपुर जिले के 9 करोड़ 24 लाख रूपए के राशि आबंटित की गई है.
About The Author






