बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट हमेशा ही सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. आलिया भट्ट कभी अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं, तो कभी अपने हसबैंड रणबीर कपूर के कारण सुर्खियों पर आ जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया में रणबीर कपूर को सपोर्ट करते हुए भी आए दिन नजर आती हैं.
इन सभी बातों के बीच हाल ही में एक चैट शो में रणबीर कपूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर आलिया भट्ट से कई सवाल किए गए जिसका उन्होंने बेहद सटीक जवाब दिया. हाल ही में आलिया भट्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो में अपने हसबैंड रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ बेक्रअप को लेकर खुलकर बात की है.
दरअसल आलिया से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप की मुख्य वजह को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा- ”मैंने कई जगह पर पढ़ा जिसमें रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप की वजह मुझे बताया गया है. ये मेरे लिए बेहद बेहूदा था, मुझे बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता की इस पर कोई सफाई देने की जरूरत है.”
बता दें की आलिया भट्ट के पहले रणबीर का नाम कैट के साथ भी जुड़ा था, लेकिन आलिया कब उनके जीवन में आ गईं यह उन्हें भी पता नहीं चला. लंबे समय तक रणबीर कपूर को डेट करने के बाद आलिया भट्ट ने बीते साल रणबीर कपूर के साथ शादी रचा ली. शादी के कुछ महीने के बाद ही नवंबर में रणबीर और आलिया के घर बेटी राहा का जन्म हुआ. राहा के जन्म के बाद आलिया ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का जादू सब पर चला दिया है.
About The Author






