धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सारंगपुरी गांव के रहने वाले जवान चोवाराम सेन की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई। जहां अस्पताल में ईलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। वहीं शहीद जवान का पार्थिव शरीर गृहग्राम सारंगपुरी पहुंचे। जहां शहीद जवान के अंतिम यात्रा में शामिल होने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने जन सैलाब उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि धमतरी के सारंगपुरी गांव के रहने वाले चोवाराम सेन का 2003 थल सेना के लिए चयन हुआ था। जिसकी पोस्टिंग हरियाणा के हिसार में था, जहां से जवान ट्रेनिंग के लिए राजस्थान गया था उसी दौरान उसकी तबियत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जवान की मौत हो गई। जिसे उसके गृह ग्राम सारंगपुरी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है।
About The Author






