गौतम अडानी एक और बड़ी डील करने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स उड़ीसा में गोपालपुर पोर्ट्स खरीदने के लिए शापूरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) से अग्रिम चरण की बातचीत में है। यह डील 1100-1200 करोड़ रुपये की इक्विटी वैल्यू में हो सकती है। अगर डील होती है तो यह ईस्टर्न कोस्ट में अडानी पोर्ट्स का मल्टी पर्पज फैसिलिटी का छठवां अधिग्रहण होगा। फिलहाल, ईस्टर्न कोस्ट में अडानी पोर्ट्स की कैपेसिटी पहले से ही 247 मिलियन टन की है। इस डील के लिए ड्यू-डिलिजेंस की प्रक्रिया चल रही है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
गोपालपुर पोर्ट्स में SP पोर्ट्स की 56% हिस्सेदारी
उड़ीसा के गोपालपुर पोर्ट्स में एसपी पोर्ट्स मेंटीनेंस की 56 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जबकि बाकी की हिस्सेदारी उड़ीसा स्टीवडोरिस (OSL) के पास है। एस पी पोर्ट्स पर एसपी इंपीरियल स्टार का 100 पर्सेंट मालिकाना हक है। पिछले दिनों खबर आई थी कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर भी 3000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर मिस्त्री फैमिली से इस पोर्ट के बारे में बात कर रहा है। कुछ प्राइवेट इक्विटी ग्रुप्स ने भी इस पोर्ट में दिलचस्पी दिखाी थी, लेकिन मिस्त्री फैमिली ऑफर किए जाने वाले वैल्यूशंस से खुश नहीं था।
About The Author






