बिग बॉस 17 के शुरुआत से अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय के बीच अच्छी दोस्ती रही है। दोनों शुरू से दिल वाले कमरे में रह रहे हैं इसलिए दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड बना। लेकिन अब दोनों के बीच दरार आ गई है। सफाई को लेकर ईशा ने अंकिता को सुनाया जिससे एक्ट्रेस काफी गुस्से में हैं। ईशा का कहना है कि अंकिता बिल्कुल सफाई नहीं करती हैं।
ईशा की शिकायत
शो का प्रोमो आया है जिसमें बिग बॉस कहते हैं, ‘ईशा आज मोहल्ले के उस सदस्य को थेरेपी रूम में बुलाएंगी जो उनके मुताबिक क्लीनिंग ड्यूटी में कच्चा है।’ इसके बाद ईशा कहती हैं कि आपको क्लीनेस के चक्कर में थोड़ा अपग्रेड होना होगा। अपनी चीजों को और अच्छे से रखना चाहिए। आपके कपड़े बहुत दिखते हैं।
ईशा ने की सफाई की क्लास
आपकी वॉशरूम की ड्यूटी होती है और उस वक्त वॉशरूम बहुत गंदा होता है। 2-5 दिन चले जाते हैं और आप वॉशरूम क्लीन नहीं करते हो। इस पर अंकिता कहती हैं कि हां तो ठीक है मैं भूल जाती होंगी। ईशा कहती हैं कि दिक्कत ये नहीं है, दिक्कत ये है कि बोलने के बाद भी आप नहीं करते हो। वॉशरूम में जहां कपड़े टांगने वाली जगह होती है वहां आपके 4-5 दिन तक कपड़े टंगे रहते हैं और आप उन्हें हटाते भी नहीं हो। आपके कपड़े रहेंगे तो हम अपने नए कपड़े कहां रखेंगे जो हमें पहनने होते हैं।
अंकिता हुईं गुस्सा
अंकिता फिर ईशा पर गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि इतना ही क्लीनलिनेस की देवी है तो खुद करले न सफाई। आपको नहीं लगता तो आप खड़े रहा करो। आप प्रोफेशनली क्लीन करते होगे, लेकिन मैं वैसी नहीं हूं।
ईशा के बॉयफ्रेंड से भी नाराज
हाल ही में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ ने विकी जैन पर चुगली करने का आरोप लगाया जिस वजह से विकी काफी दुखी हुए। वहीं अंकिता तो समर्थ से बहुत नाराज हैं कि उनके पति को लेकर कोई ऐसे कैसे बोल सकता है।
About The Author






