रायपुर। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. फर्जी आईडी की शिकायत को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी सिविल लाइन थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की.
इस मामले को लेकर जेपी चंद्रवंशी ने कहा कि यह फर्जी अकाउंट राजनीतिक द्वेषवश दुरुपयोग करने के लिए बनाया गया है. जबकि यह फेसबुक अकाउंट जामवाल द्वारा संचालित नहीं किया जाता और इससे उनका कोई भी संबंध नहीं है. इसकी शिकायत कर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
About The Author






