उत्तर बस्तर कांकेर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल बड़गांव का संयुक्त कलेक्टर श्री अंजोर सिंह पैकरा ने अवलोकन किया। उन्होंने कक्षा 11वीं के सभी विद्यार्थियों को हिन्दी विषय, व्याकरण और मात्राएं के संबंध में जानकारी लिया तथा पढ़ाई करने के साथ ही अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता और जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय की नियमित साफ सफाई एवं समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिये।
संयुक्त कलेक्टर ने शाला प्रबंधन समिति की बैठक लेकर सदस्यों को नियमित बैठक आयोजित करने तथा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक को नियमित शालाओं का निरीक्षण कर टीप अंकित करने तथा विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर शिक्षकों का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन की नियमित जांच करने के निर्देश दिये। बाजार दिवस दोपहर के बाद अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी देने के निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक आर पी मीरे, बीआरसी प्रवीर कृष्ण बाला और संकुल समन्वयक आरएन शर्मा उपस्थित थे।
About The Author






