भोपाल। अगर आप भी मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, शिवराज सरकार दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स के 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि कर सकती है। इसके लिए शिवराज सरकार ने चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। अगर चुनाव आयोग की ओर से प्रस्ताव पारित होता है, तो सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स के 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि होगी। सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। सरकार ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है। इससे राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर हो जाएगा। राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको बता दें कि अगर सरकार की ओर से दी गई प्रस्ताव पारित होता है तो राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर हो जाएगा। यानी मध्यप्रदेश में अभी कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा हैं। जिसके बाद 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि होने के बाद 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगी।
About The Author






