जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) (जुबिलैंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 439.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर का भाव 413.75 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था।
क्यों आई तेजी?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि उनके रेडियोफार्मा बिजनेस को Technetium Sulfur Colloid इंजेक्शन के लिए ANDA अप्रूवल मिल गया है। यह अप्रूवल 9 नवंबर 2023 से प्रभावी है।
कंपनी के रेवन्यू में इजाफा :- कंपनी के लिए दूसरी तिमाही शानदार साबित हुई है। शेयर बाजारों को कंपनी ने बताया कि रेवन्यू में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस बार रेवन्यू 1680 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के रेडियोफार्मा बिजनेस के रेवन्यू में 12.61 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस बार कंपनी के इस सेक्शन से 741 करोड़ रुपये का रेवन्यू इकट्ठा हुआ है।
Jubilant Pharmova के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 21 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
About The Author






