टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम काव्या यानी मदालसा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘अनुपमा’ में मदालसा भले ही काव्या का नेगेटिव किरदार निभा रही हों, लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। एक्टिंग के साथ मदालसा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहने का मौका हाथ से जाने नहीं देती। फैंस भी उनके हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। ऐसे में भला दिवाली के मौके को वो कैसे भूलतीं। मदालसा ने दिवाली के खास मौके पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका फेस्टिव लुक देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
दिवाली पर मदालसा ने शेयर खूबसूरत तस्वीरें
मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनका फेस्टिव लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने लाल रंग नेट की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस का स्लीवलेस ब्लाउज उन्हें और भी हॉट लुक दे रहा है। अपने लुक को मदालसा ने बालों में एक साइड रेड रोज लगाकर कम्पलीट किया है। खुले बालों में रेड रोज मदालसा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
लुक पर फिदा हुए फैंस
मदालसा शर्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘इस साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपके आगे अनुपमा भी फीकी नजर आएंगी।’ कई यूजर्स ने मदालसा को खूबसूरत, गॉर्जियस जैसे कमेंट कर उनकी तारीफ की है। आपको बता दें कि मदालसा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। मदालसा अनुपमा से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
About The Author






