पत्थलगांव। पत्थलगांव कापू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुवे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है, वही कुछ बाइक ऐसी है जिसकी पहचान को पाना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि बाइक के चेचिस नंबर व इंजन नंबर को खरोच दिया गया है, जिससे वहां का नंबर नही दिख पा रहा है। फिरहाल पुलिस युवक को थाने लाकर उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान युवक से अन्य चोरी हुवे वाहनों के बारे में जानकारी मिल सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों पूर्व पत्थलगांव धरमजयगढ़, कापू, सीतापुर जैसे सरहदी इलाकों की पुलिस अधिकारियों के बीच मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग के दौरान आचार संहिता में अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे आपराधिक गतिविधियों, अप्रिय घटना, चोरी जैसे कारनामों पर नजर रखते हुए व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को शेयर किये जाने की बात हुई थी। जिसके तारतम्य में पत्थलगांव और कापू पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
यहां से हुई गिरफ्तारी :-
एसडीपीओ हरीश पाटिल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेंद्र नट पिता मलसिंह नट निवासी क़दमढोढ़ी थाना कापू क्षेत्र में अपने ससुराल में रहता था, इसका मूल निवास बस्ती उत्तर प्रदेश है। इसके घर मे 8 से 10 बाइक रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कापु पुलिस और पत्थलगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से उसके घर पर दबिश देकर 10 बाइक को बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि है नशे की कमी होने के कारण वह राह चलते लोगों को महज 2 से 5000 रुपए में बाइक को बेच दिया करता था। और अपने नशे का शौक पूरा करता था। बताया जा रहा है कि वह रायगढ़,लेलूंगा, धर्मजयगढ़, सीतापुर सहित आसपास के क्षेत्र में बस के माध्यम से आकर बाइक को चुरा कर ले जाया करता था। पत्थलगांव 3, सीतापुर 2, धरमजयगढ़ 2, लैलूंगा 1, रायगढ़ 1 , 1 गाड़ी की चेचीस नम्बर खरोंचे जाने के कारण स्पस्ट नही हो पाया है कुल 10 मामले के बाइक को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में पत्थलगांव थाने के टीआई धीरेंद्र नाथ दुबे, प्रआ. लव चौहान, आर.आशीषन टोप्पो, तुलसी रात्रे, कमलेश्वर वर्मा, पवन पैंकरा, भवानी कंहरा, कापू थाना के टीआई नारायण सिंह मरकाम, प्रआ. साधुराम भारद्वाज, विभूति सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में कापू पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
About The Author







