रायपुर। प्रदेश में चुनाव के तारीखों का एलन हो चूका है जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्टार प्रचारकों का प्रदेश में आना जाना शुरू हो चुका है. आज भाजपा केंद्रीय रक्षा मंत्री और स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आएंगे. राजनाथ सिंह पहले चरण में होने वाले चुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रचार प्रसार को गति देंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद हेलीकॉप्टर से सुकमा के लिए उड़ान भरेंगे. सुकमा, सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद रायपुर लौट आएंगे.
About The Author






