सारा अली खान
‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ इवेंट के दौरान रैंप पर कई बॉलीवुड हसीनाओं ने शिरकत की, इस दौरान सारा अली खान का ग्लैमरस अवतार देख फैंस दिल थाम कर बैठ गए। आइए आपको दिखाते हैं सारा अली खान का ये दिल जीत लेने वाला अंदाज।

‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ इवेंट के में सारा अली खान गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट और फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज में कहर ढाती नजर आईं।

एक सोफे पर लेट पोज देते हुए सारा अली खान।

इन तस्वीरों में सारा अली खान अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

स्मोकी एंड न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को एक हाई बन में बांध सारा अली खान ने इस दौरान कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने इन्हें कैप्शन दिया – @jioworldplaza के भव्य लॉन्च पर ग्लिटर और ग्लैमर।

सारा अली खान की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ, द गोल्डन गर्ल, गॉर्जियस और स्टनिंग जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

आपको सारा अली खान का ये लुक कैसा लगा।
About The Author






