बिलासपुर। सिम्स की खामियों पर बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पीआईएल दर्ज किया है। इसकी आज सुनवाई हुई। अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सिम्स में एक पूर्णकालिक आईएएस अफसर की तैनाती का आदेश दिया। कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा कि मुख्य सचिव से बात कर सिम्स में आईएएस अफसर की तुरंत पोस्टिंग सुनिश्चित की जाए। आज सुनवाई में कोर्ट ने सिम्स के पक्ष से संतुष्ट नहीं हुआ, बल्कि नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 दिन बाद कोर्ट कमिश्नर और हेल्थ सिक्रेटरी की टीम अलग-अलग सिम्स की जांच करेंगी कि वहां कितना सुधार हुआ है।
About The Author






