छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी आईटी वाले बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है, पूर्व सीएम ने कहा है कि ED और IT का डर है तो भूपेश भ्रष्टाचार बंद करें, आये दिन एक नया घोटाला सामने आ जाता है तो ED और जाँच एजेंसी हाथ पर हाथ रखकर थोड़ी बैठेगी। उन्होंने आगे कहा कि, देश आज भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की दिशा में आगे बढ़ रहा है और घोटालेबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है। 5 साल तक जिन्होंने छत्तीसगढ़ का भरोसा तोड़ा अब उनके घोषणापत्र या खोखले वादों पर जनता क्यों विश्वास करे? जिनका पिछला घोषणापत्र ही अधूरा पड़ा है उनपर दोबारा विश्वास करने की भूल छत्तीसगढ़ की जनता नहीं करेगी।
कांग्रेस के अत्याचारी कुशासन में छत्तीसगढ़ में हर दिन तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है और अपराधियों पर कार्रवाई होने के बजाए कांग्रेस उन्हें संरक्षण दे रही है। pic.twitter.com/6UZRmlEYk5
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 27, 2023
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी आईटी वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “देश की जनता ने एक प्रयोग किया था वो प्रयोग फेल हुआ है। जनता ने भाजपा को विपक्ष में बिठाया और भाजपा ने विपक्ष की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई। यहां की सरकार ने जितनी बेईमानी की, जनता का शोषण किया वे जनता के बीच है। गोधन जैसी चीजों पर यहां घोटाले हुए हैं, कोयला और शराब घोटाला यहां हुआ है…यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।”
#WATCH गरियाबंद, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "देश की जनता ने एक प्रयोग किया था वो प्रयोग फेल हुआ है। जनता ने भाजपा को विपक्ष में बिठाया और भाजपा ने विपक्ष की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई। यहां की सरकार ने जितनी बेईमानी की, जनता का शोषण किया वे जनता के बीच है।… pic.twitter.com/besS4pijR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023
इधर सीएम भूपेश ने कहा कि अंबिकापुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा, “भाजपा ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है, किसानों से एक भी वादा नहीं किया। हमने सरकार में रहते हुए भी 4 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी ने कहा है कि जातीय जनगणना होगी और 17.5 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ देंगे… पिछले कार्यकाल में हमने किसानों के कर्ज़ माफ किए थे इस बार भी जब जनता हमें आशीर्वाद देगी तब फिर से हम किसानों का कर्ज़ माफ करेंगे। इससे भाजपा के लोगों के पेट में दर्द हो गया और कहा कि किसान संपन्न हो गए तो कर्ज़ माफी क्यों? मैं उनसे कहता हूं देश में उद्योगपति हैं, आपके मित्रों का 14.5 लाख करोड़ रुपया क्यों माफ कर दिया गया?”
#WATCH अंबिकापुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा, "भाजपा ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है, किसानों से एक भी वादा नहीं किया। हमने सरकार में रहते हुए भी 4 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी ने कहा है कि जातीय जनगणना होगी और 17.5 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ… pic.twitter.com/KWl4AM0wus
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023
About The Author






