मुंबई, वेबसीरीज एलबीडब्ल्यू ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।
मास्क टीवी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि मास्क टीवी पर इसी क्रिकेट सीजन के बीच 27 अक्टूबर से एलबीडब्ल्यू की स्ट्रीमिंग होने जा रही है एलबीडब्ल्यू के निर्देशक ऋषील जोशी हैं। एलबीडब्ल्यू कॉमेडी आधारित वेबसीरिज है।
एलबीडब्ल्यू के कलाकारों में ख़ुशी शाह, रागी जानी,भरत चावड़ा, चेतन दहिया, पौरवी जोशी,सोनाली लेसे देसाई और एकता बचवानी शामिल है।
About The Author






