रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जिस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की पहली सूची में ज्यादातर पुराने चेहरे है और जिन मंत्रियों पर घोटाले-दंगे करने का आरोप है उनको टिकट दिया गया है। वे सभी चुनावी मैदान में बुरी तरह से हारेंगे। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उताकर उन्हें बलि का बकरा बनाया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अपने ही करीबियों की राजनीतिक बलि चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार भ्रष्टाचार में सहयोग करने वालों को टिकट दिया है।उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी यूपी जाती है तो लडक़ी हूं लड़ सकती हूं का नारा देती है और यहां छन्नी साहू का टिकट काट दिया, क्या छन्नी चुनाव नहीं लड़ सकती थी।
About The Author






