जगदलपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्हैशन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार से 11 लाख से अधिक नगदी जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, नगरनार थाना पुलिस ने पड़ोसी राज्य से नगद राशि लेकर आ रहे लोगों के कब्जे से 11 लाख 22 हजार 50 रुपये जब्त किया है. पैसों से वैधानिक दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है।
About The Author






