ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पेट्रोल पंप पर लग्जरी कार में पेट्रोल भरवाया। जब पेमेंट करने की बारी आई तो बदमाश रफूचक्कर हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
यह मामला संजय नगर पुल के पास स्थित पेट्रोल पंप का है। जहां बदमाश अपनी लग्जरी कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचा। कार में 5 हजार का पेट्रोल भरवाया और मौका देख पेमेंट करने से पहले ही पंप से लगी नोजल पाइप को तोड़ते हुए फरार हो गया। जिसके बाद पेट्रोल पंप के सेल्समैन और गार्ड ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत पर हजीरा थाना पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि शहर में इससे पहले भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी है।
About The Author






