रायपुर :– राजधानी रायपुर में लगातार दूसरे दिन नशे में धूत युवक युवतियों ने जमकर हंगामा बरपाया है. घटना तेलीबांधा क्षेत्र की है.जहां शनिवार देर रात तेज़ रफ़्तार कार को ओवर टेक करने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है.दोनों पक्षों के युवक और युवतियों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाए. बताया जा रहा है कि दो अलग- अलग कार में सवार युवक युवती पार्टी करके लौट रहे थे. और सभी नशे में धूत थे. इस दौरान एक दूसरे की कार को ओवरटेक करते समय ही विवाद हुआ. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात भी ऐसा ही घटनाक्रम देखने को मिला था.
पुलिस का खौफ हुआ खत्म: तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंर्तगत वीआईपी रोड में कई पब और बार है.जहां देर रात तक शराब परोसी जाती है.साथ ही नया रायपुर क्षेत्र का इलाका भी नशाखोरी के लिए मुफीद जगह बन गई है.यही वजह है कि अक्सर यहां युवक युवतियों पार्टी करने के बाद उपद्रव मचाते नजर आते.पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने से शराबखोरों के हौसले बुलंद है.
About The Author






